MP; कोरोना से पांच की मौत
- Jun 24, 2025
- Super Admin
- मध्यप्रदेश
भोपाल। कोरोना वायरस फिर से मप्र में पैर पसारने लगा है। अब तक 277 मरीजों में कोविड के लक्षणों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 82 एक्टिव केस पाए गए हैं। 190 मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। भिंड निवासी एक महिला की मौत के साथ ही अब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। महिला के फेफड़ों में सूजन थी, जिससे उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। ग्वालियर के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसे हाइपरसेंसिटिविटी न्यूमोनाइटिस थी, कोरोना से मरने वालों में सभी मरीज महिलाएं ही हैं।