सोनम ने ही कराई राजा की हत्या
- Jun 11, 2025
- Super Admin
- देश
इंदौर/शिलांग। शादी के तुरंत बाद ही अपने पति राजा रघुवंशी की शिलांग में हत्या कराने वाली इंदौर की सोनम रघुवंशी और कांट्रेक्ट किलर्स से पूछताछ में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सोनम ने अपने पति राजा को मरवाने की बात एसआईटी के सामने कबूल ली है। मेघालय पुलिस पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की तैयारी कर रही है।
सोनम ने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। शिलांग में पुलिस ने जब वारदात से जुड़े पुख्ता सबूत सोनम के सामने रखे तो वह फूट-फूटकर रो पड़ी। इसके बाद उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। मेघालय पुलिस ने पूछताछ के दौरान सोनम का उसके प्रेमी और साजिश में शामिल राज कुशवाहा का आमना-सामना भी कराया। उसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि मेघालय पुलिस की एसआईटी राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच कर रही है।
बतादें , 11 मई को शादी और 21 मई को राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गया था लेकिन अचानक दोनों लापता हो गए. फिर राजा का शव गहरी खाई में मिला तब से ही सोनम लापता थी। सोनम की गुमशुदगी ने इस मामले को और उलझा दिया था लेकिन जैसे ही सोनम को गाजीपुर ढाबे से गिरफ्तार किया गया, तब परत-दर-परत हर सवाल का जवाब मिलता चला गया.