No image

अनर्गल टिप्पणी के बाद मंत्री विजय शाह अंडरग्राउंड

  • May 22, 2025
  • Super Admin
  • मध्यप्रदेश

भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी को पहलगाम आतंकियों की बहन बताने के बाद से सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट की फटकार और जनता की लानत-मलानत झेल रहे प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह पिछले 9 दिन से अंडर ग्राउंड हैं। शासन-प्रशासन सहित समर्थकों को भी उनके लोकेशन की जानकारी नहीं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इधर सरकार ने भी शाह से दूरी बना ली है, इंदौर राजबाड़ा में हुई कैबिनेट मीटिंग से भी वह गैर हाजिर रहे। 
 खंडवा, हरसूद और पैतृक गांव मकड़ाई में भी उनकी कोई खबर नहीं है। भोपाल स्थित निवास से भी उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा। 12 मई को मंत्री शाह भाजपा दफ्‍तर तलब किए गए थे, अगले दिन उन्होंने माफी मांगते हुए वीडियो भी जारी हुआ। इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों और सोशल मीडिया से दूरी बना ली।