No image

मनु का मैडल पर निशाना

  • Jul 28, 2024
  • Super Admin
  • खेल

पैरिस। पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के महिला वर्ग के फ़ाइनल में पहले कांस्य पदक पर निशाना साध लिया। हरियाणे की बेटी ने शूटिंग का ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम कर लिया। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत को अपना पहला पदक मिल गया है.उन्हें मुक़ाबले में 221.7 प्वाइंट हासिल हुए हैं। इस मुक़ाबले में पहला और दूसरा स्थान पर दक्षिण कोरिया की खिलाड़ियों को मिला। 243.2 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं ओ ये जिन और 241.3 अंकों के साथ दूसरा स्थान किम येजी को मिला.