No image

आयकर में 15 खिलाडि़यों की नियुक्ति

  • Feb 29, 2024
  • Super Admin
  • खेल

प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त मोहनिश वर्मा ने 15 खिलाडि़यों को सौंपे नियुक्ति पत्र
भोपाल। आयकर विभाग ने विशेष भर्ती अभियान में स्पोर्ट्‍स कोटा के तहत अलग-अलग खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 15 खिलाडि़यों को नियुक्ति पत्र सौंपे। क्रिकेट और ‍तैराकी सहित विभिन्न खेलों में इन खिलाडि़यों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते और रणजी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन भी किया। इन सभी को प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर मोहनिश वर्मा ने नियुक्ति पत्र सौंपे। 
 आयकर ‍भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में वर्मा ने कहा कि अलग-अलग खेलों के ये स्टार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और खेल भावना से आयकर विभाग का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने इतने काबिल खिलाडि़यों को आयकर परिवार का हिस्सा बनते देख हंसते हुए यह भी कहा कि मप्र आयकर विभाग की टीम अब विभागीय स्तर पर देश की किसी भी टीम को चुनौती देने की स्थिति में है। 
कार्यक्रम में चीफ कमिश्नर रायपुर वीर बिरसा एक्का ने जीवन में अनुशासन और खेल भावना का महत्व समझाया। चीफ कमिश्नर एक्का ने भारतीय क्रिेकेट के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी से जुड़े संस्मरण भी सुनाए। यह भी बताया कि किस तरह आयकर विभाग ने धोनी की मदद की। कार्यक्रम को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने भी संबोधित किया। 
 कार्यक्रम में चयन समिति के अध्यक्ष कमिश्नर राजकुमार घोष सभी खिलाडि़यों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कमिशनर विजय सोनी, ज्वाइंट कमिश्नर सागर श्रीवास्तव और आयकर अधिकारी अजीत पिल्लई सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी मौजूद थे। आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम का संचालन आयकर अधिकारी नीरज अग्रवाल ने किया। 
खिलाडि़यों में सपना कुमारी, प्रवीण, पारस, शुभम शर्मा, वैंकटेश अय्यर, यश दुबे, राघव जयसिंघानी, उदित काम्बोज, सारा यादव, पृथ्विक डीएस, सौम्यदीप सरकार, वरुण शंकर बालूसूरी, दीपान्विता बसु और शिखा चौहान अलग-‍अलग पदों पर नियुक्ति दी गई। इन्हें टैक्स असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, इंस्पेक्टर और स्टेनोग्राफर पद के नियुक्ति पत्र सौंपे गए है।