No image

बारिश से भोपाल में जाम जिलों में बाढ़

  • Jul 07, 2025
  • Super Admin
  • मध्यप्रदेश


भोपाल। मध्यप्रदेश में मंडला-डिंडोरी, बालाघाट और भोपाल सहित कई जिलों में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफन पड़े हैं। सीहोर की पार्वती नदी में कार फंस गई। बालाघाट शहर में कई इलाकों में पानी भर गया है। कटनी में युवक बह गया। बालाघाट शहर में कई इलाकों में पानी भर गया है। कटनी में नदी में बहे युवक को रेस्क्यू किया गया। इटारसी में तेज बारिश से बाजारों में पानी घुस गया।
 मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बालाघाट, मंडला, सिवनी, इटारसी और कटनी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। भोपाल में दिनभर भारी बारिश के चलते ट्रेफिक जाम हो गया। एमपी नगर थाने से नर्मदापुरम रोड तक करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।