IT सर्च: अरबों की प्रापर्टी का खुलासा
- Dec 19, 2024
- Super Admin
- मध्यप्रदेश
भोपाल। भोपाल में आयकर विभाग की टीम ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा सहित क्वालिटी और ईशान बिल्डर के ठिकानों पर बुधवार सुबह छापमारी की। छापे में अरबों रुपए मूल्य की नामी बेनामी प्रापर्टी, 5 करोड़ रुपए नकद और बेशकीमती आभूषणों का खुलासा हुआ है। आईटी की टीम ने भोपाल में 49, इंदौर में दो और ग्वालियर में एक जगह सर्च की। आयकर विभाग को 25 लॉकर्स की जानकारी मिली है। विभाग ने ज्वेलरी की वैल्यूएशन अभी तक नहीं की है। इसके अलावा टीम ने दस्तावेज, कंप्यूटर डेटा, मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क भी जब्त किए हैं।