No image

IT: पुरुषोत्तम त्रिपुरारी नए प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर

  • Dec 15, 2024
  • Super Admin
  • मध्यप्रदेश

भोपाल। सेंट्रल बोर्ड आॅफ डायरेक्ट टैक्सेस(सीबीडीटी) ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के नए मुखिया की पदस्थापना आदेश जारी कर दिया है। मप्र-छग के नए प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर पुरुषोत्तम त्रिपुरारी होंगे। वह 1989 बैच के आईआरएस अधिकारी और कोटा(राजस्थान) के मूल निवासी है। पदोन्नति पर भोपाल आ रहे त्रिपुरारी अभी जोधपुर (राजस्थान) में बतौर चीफ कमिश्नर पदस्थ हैं। 
प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर त्रिपुरारी कई शहरों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे। इस सप्ताह वह भोपाल में अपना नया पदभार ग्रहण करेंगे। पिछले कुछ महीनों से मप्र-छग के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर का प्रभार कानपुर में पदस्थ प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर कृष्ण मुरारी के पास है। 
सीबीडीटी ने मप्र-छग के लिए इस वित्त वर्ष में 37 हजार 300 करोड़ रुपए टैक्स वसूली का टारगेट सौंपा है। अभी एडवांस टैक्स की तीसरी किस्त के बाद विभाग के सामने टारगेट हासिल करने की चुनौती भी है। कुछ दिन पूर्व ही प्रभारी प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ने दोनों राज्यों के प्रमुख अधिकारियों की समीक्षा बैठक में जरूरी टिप्स दिए थे।