No image

कुदरती खूबसूरती मतलब मप्र.

  • Dec 15, 2024
  • Super Admin
  • मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश के चारों अोर फैली कुदरती खूबसूरती उसे अजब-गजब बना रही है। धार्मिक पर्यटन से लेकर पहाड़, झरने और यहां मौजूद समंदर जैसे आईलैंड उसे गोवा और अंडमान निकोबार से भी ज्यादा सुंदर बना रहे हैं। मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने शहडोल में ऐसे ही बेहद सुंदर और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र सरसी आईलैंड का शुभारंभ किया। जल, जंगल और वाइल्ड एनीमल देखने के शौकीनों के लिए मप्र किसी जन्नत से कम नहीं। भोपाल तो दुनिया की एकमात्र ऐसी राजधानी है जहां शहर के 10-12 किलोमीटर रेडियस में टाइगर घूमते हुए दिख जाएंगे।