No image

सड़क पर उतरे पं. धीरेंद्र शास्त्री

  • Nov 22, 2024
  • Super Admin
  • देश

भोपाल। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की अोरछा तक शुरू हुई 'हिंदू एकता यात्रा' के चलते छतरपुर शहर और यात्रा का मार्ग भगवामय हो गया है। बाबा बागेश्वर ने हिंदू एकता की शपथ दिलाने के बाद कहा कि अब वह हिंदुअों को जगाने गांव-गांव पदयात्रा करेंगे। नंगे पैर चलने के कारण उनके पैरों में छाले पड़ गए, ड्रेसिंग और पट्टी बांधकर वह आगे बढ़े। कई बार सड़क पर बैठ गए। यात्रा में उनके साथ संतों का जत्था, फिल्मी कलाकार, सियासी और सामाजिक क्षेत्रों के कई सेलिब्रिटीज भी चल रहे हैं। 
छतरपुर में बागेश्वर बाबा और हजारों पदयात्रियों के स्वागत में पूरा शहर ही उमड़ पड़ा। नेपाल से आए बाबा के समर्थकों ने नेपाली टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। काफी देर तक वह यह टोपी पहनकर चलते रहे। चलते-चलते वह कई बार सड़क पर भी बैठ गए। फिल्मी कलाकार खेसारी लाल यादव, आंध्र के चर्चित विधायक टी राजा, स्थानीय भाजपा विधायक और कांग्रेस के नेता भी बढ़-चढ़ कर यात्रा में शामिल हो रहे है।