भट्टी जैसा तप रहा खजुराहो
- Mar 28, 2025
- Super Admin
- मध्यप्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश में मार्च के आखिरी सप्ताह में ही गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। खजुराहो में पारा 41.4 डिग्री होने से सूरज की तपन और लू -लपट से जन-जीवन बेहाल है। पहली बार शिवपुरी में लू का असर देखा गया। गुरुवार को यहां दिन का पारा 40.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से ज्यादा था। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल में सामान्य तापमान 2.5 डिग्री से अधिक रहा। खजुराहो में सीजन में गुरुवार को पारा 41.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, ग्वालियर और जबलपुर में 40 डिग्री के आसपास रहा। दमोह, गुना, शिवपुरी, सतना और सागर ऐसे शहर रहे, जहां 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। हालांकि, अगले 2 से 3 दिन तक पारे में मामूली गिरावट हो सकती है।