RSS हिंदुुअों को करेंगे एकजुट
- Mar 23, 2025
- Super Admin
- देश
भोपाल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बेंगलुरू में संपन्न अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में हिंदू समाज को संगठित करने पर जोर दिया गया। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि संविधान, धर्म आधारित कोटे की इजाजत नहीं देता। पदाधिकारियों के दायित्व बदलाव में मध्यप्रदेश को महत्व दिया गया।
तीन दिनी बैठक के समापन पर सरकार्यवाह होसबाले ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा लिखित संविधान में धर्म आधारित आरक्षण को स्वीकार नहीं किया गया है। अदालतों ने ऐसे आरक्षण के प्रावधानों को खारिज किया है। अोरंगजेब से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि आक्रमणकारी मानसिकता’’ वाले लोग भारत के लिए खतरा पैदा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उन लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए जो भारतीय मूल्यों का समर्थन करते हैं।’’
बैठक में कुछ पदाधिकारियों का कामकाज भी बदला गया। मप्र-छग के प्रचारक प्रमुख अशोक पोरवाल को संघ के दिल्ली मुख्यालय प्रमुख पद पर भेजा गया है। राजगढ़ के विभाग प्रचारक मोहित अग्रवाल को सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। सर संघचालक डाॅ मोहन भागवत के सहयोगी बतौर तैनात रहे मप्र के कैलाश लववंशी के स्थान पर नासिक विभाग प्रचारक को नियुक्त किया गया है। लववंशी को प्रांत सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख बनाया गया है। इनके अलावा विजय दीक्षित को मध्यभारत प्रांत का सह प्रांत कार्यवाह, सुरेंद्र - सह प्रांत प्रचारक, केतन भाई-सह प्रांत प्रचारक मालवा और श्रवण को सह प्रांत प्रचारक महाकौशल का दायित्व दिया गया है।