MBBS निकला साइबर ठग
- Dec 27, 2024
- Super Admin
- मध्यप्रदेश
इंदौर। साइबर फ्राॅड की सुर्खियों के बीच पुलिस ने इंदौर में एक एमबीबीएस स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। 23 वर्षीय इस युवक पर साइबर ठगी के करीब आठ लाख रुपये क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर चीनी युवकों के एक गैंग को भेजने का आरोप है।
फर्जी 'डिजिटल अरेस्ट' के नाम पर शहर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 1.35 लाख रुपये की ठगी हुई थी। इस मामले में मिले सुरागों के आधार पर आरोपी की पहचान विक्रम विश्नोई के रूप में हुई है। युवक से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी मूलत: राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है। वह महाराष्ट्र के अलीबाग के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस के थर्ड ईयर का छात्र है।