पीएम मोदी करेंगे इन्वेस्टर्स समिट का उद्धाटन
- Feb 16, 2025
- Super Admin
- मध्यप्रदेश
भोपाल। भोपाल के इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के रजिस्ट्रेशन अब बंद हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी वाले प्रमुख डोम में 3 हजार उद्योगपतियों को ही एंट्री मिलेगी। इनमें देश के 50 बड़े प्रमुख उद्योगपति भी शामिल होंगे। समिट के लिए 30 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 8 हजार रजिस्ट्रेशन तो आखिरी 3 दिन में ही हुए हैं। इस कारण एक दिन पहले ही रजिस्ट्रेशन बंद करने पड़े। ऐसे में अब सीटिंग प्लान में बदलाव किया जा रहा है। एमपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) के मुताबिक, मानव संग्रहालय में 24 फरवरी की सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे। डेढ़ घंटा चलने वाले कार्यक्रम में 5 हजार उद्योगपतियों को ही एंट्री दी जाएगी।